Hello दोस्तो जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि हाल ही में 2024 के गिफ्ट के रूप में Center Government ने बस-ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जो काला कानून पास किया है। इस काले कानून के खिलाफ पूरे देश में ड्राइवरो ने हड़ताल
(Strike ) कर रखी है। जिसकी वजह से सभी के काम काज पर तेजी के साथ बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आज ड्राइवर जगह जगह प्रदर्शन कर रहे है। आज देश भर में इसका असर देखने को मिल रहा है। जगह – जगह पर बस -ट्रक भारी मात्रा में खड़े हुए है। अगर किसी बस या ट्रक से किसी दुर्घटना में किसी इंसान की मौके पर ही मौत हो जाती है तो उस ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। केंद्र सरकार के इस नये कानून को लेकर ड्राइवर सख्त नाराज है और हड़ताल शुरू कर दी है।
सरकार से सख्त नाराज़ बस – ट्रक संचालकों ने किया चक्का जाम
केंद्र सरकार के काले कानून को पास करने के बाद से सख्त नाराज़ चल रहे बस – ट्रक संचलको ने चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी है। जगह – जगह पर इस काले कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पुरे देश की बस व ट्रक यातायात सेवा बंद हो गयी है। जिसके कारण सभी लोग परेशान है। लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो इसका बहुत बुरा प्रभाव हम सब पर पड़ेगा जैसे,
यातायात में कठिनाई
जिस हिसाब से केंद्र सरकार ने कानून बनाया है और गाडी संचालको की हड़ताल चल रही है अगर जल्द इसका कोई हल नहीं निकलता है तो प्रीतिदिन होने वाले यातायात में बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। लोगो का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में बहुत कठिनाइयाँ झेलनी पड़ेगी।
कामकाज ठप
इस हड़ताल के चलते लोगो का कामकाग ठप होता दिखाई दे रहा है क्योंकि जब ट्रक संचालक ही हड़ताल पर रहेंगे तो सामान का आदान – प्रदान कहाँ से हो पायेगा। जल्द ही इस समस्या का समाधान होना चाहिये अन्यथा इसका परीणाम बहुत अच्छा नहीं पड़ेगा लोगो के निजी जीवन पर भी।
बेरोज़गारी का उदय
रोज़गार की एक कड़ी का ताल्लुक हमारे देश के बस व ट्रक संचालको से भी है। जिनके कारण ही हमारे में एक सामान को एक जहह से दूसरी जगह पर ले जाया जाता है। अगर बस व ट्रक संचालको के खिलाफ ही सरकार काला कानून बनायेगी तो इसका सीधा प्रभाव रोज़गार पर पड़ेगा। सभी सामान कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो जायेगी जिसके कारण अपने आप ही बेरोज़गारी बढ़ने लगेगी।
समय की बर्बादी
बस या ट्रक संचालको की हड़ताल के कारण लोगो को अपने स्थान तक पहुँचने में काफी समय खर्च करना पड़ता है। और जितना ज्यादा लोगो का समय ख़राब होगा उतना ही देश को आगे बढ़ने में रुकावट का सामना करना पड़ेगा। सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिये जिसमें वाहन संचालको और जनता का फायदा हो सके।
राजनीति पर बुरा असर
देश की राजनीति पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने की मिलेगा सरकार की चाहिए की अपने इस काले कानून को रद्द करे या इस कानून में कोई दूसरा संशोधन करे अन्यथा सरकार की भी इसका भरी नुकसान उठाना पड़ सकता हैDriver Strike: ड्राइवरो के खिलाफ काला कानून पास होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल ।
बस – ट्रक संचालकों में भारी रोस
हम आपको इसकी जानकारी दे देना चाहते है की वाहन संचालको में भारी रोस भर सकता है इस काले कानून कारण जिससे सरकार को को काफी मात्रा में नुकसान हो सकता है। जिसके कारण सरकार कभी कभी जवाब देना बहुत मुश्किल हो जाता है। ये कानून कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित हो सकता है। इस कानून की रद्द करके दूसरा कानून बनाने पर सरकार को ज़रूर विचार करना चाहिये ।