Site icon Only Latest News

High School Ke Baad Career Kaise Banaye: Aasan Aur Safal Career Planning Tips (हाई स्कूल के बाद करियर कैसे बनाये: आसान और सफल करियर प्लानिंग टिप्स)

हेलो दोस्तों अगर आपने भी अभी अभी अपना High School पास किया है, या कर चुके हो या फिर कर रहे हो और आप High School के बाद ही अपना Best Career बनाने की सोच रहे हो। तो हम आपके लिए Best 5 Courses लेकर आयें है। अगर आप हमारे द्वारा बताये गये कोर्स में से कोई भी कोर्स कर लेते हो तो आपको किधर भी भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इन कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी तो मिल ही जाएगी, साथ ही आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा आप खुदका भी काम कर सकते हो। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। तो चलिये अब हम आपको इन सभी Best 5 Courses के बारें में जानकारी देते है, जो कि इस प्रकार हैं-

1.इलेक्ट्रीशियन (Electrician): हेलो दोस्तों आपने अपने जीवन में प्रितिदन किसी न किसी Electrician को किसी न किसी जगह पर काम करते हुए तो ज़रूर देखा होगा। बिजली (Light) आज हर किसी के घर का एक Important हिस्सा है, बल्कि इसे घर का ही Important हिस्सा कहना गलत होगा क्योंकि आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनिया, फैक्ट्री, कारखाने इत्यादि सब के सब बिजली (Light) के ऊपर ही निर्भर है। तो आप सोच सकते हैं कि आज के इस समय में एक Successful Electrician की कितनी बड़ी ज़रूरत है। में समझता हूँ कि अगर आप एक Government College से Electrician का Course अच्छे से पढाई कर के कर लेते हो तो आपको किधर भी भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप High School करने के बाद एक Successful Career बनाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए कुछ टिप्स Follow कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

Education and Training: अगर आप एक Successful Career बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी Government College से या फिर किसी अच्छे से अच्छे Private College से Electrician का Diploma करना होगा। जो कि इस कोर्स में 2 Years का समय लगता है। डिप्लोमा करने के बाद कुछ समय तक Internship करनी होगी। अगर आप अच्छे से ये डिप्लोमा कर लेते हो तो आपको नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

Skill and Quality: अगर आप अपने अंदर एक Electrician वाली Skill और एक Electrician के काम की Quality पैदा कर लेते हो। आप सामने वाले व्यक्ति को अपनी Skill and Quality से प्रभावित करना जानते हो तो आपको रोज़गार की कभी कमी नहीं रहेगी आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Job Opportunities:अगर आपके अंदर Electrician वाला Tallent हैं तो इस Field में Job की कोई कमी नहीं है आपको आसानी से किसी भी Field में Job मिल जाएगी जैसे, Government Sector, Semi Government Sector एंड Private Sector इत्यादि। निजी कंपनियों (Private Companies) में आपको आसानी से Job मिल जायेगी।

नोट: आप एक Successful Electrician बनकर खुद का Business भी कर सकते हो और एक मोटी कमाई करने का लाभ उठा सकते हो।

Salary:अगर आप एक Successful Electrician हैं। तो आपको शुरुआत में 20000 से 25000 रूपये की प्रति माह Salary आसानी से मिल जायेगी। जो कि बाद में धीरे धीरे बढ़ती रहेगी। और इसके अलावा आपको और भी लाभ मिलते रहेंगे।

2.प्लंबर (Plumber): जैसे की हमारे जीवन में जितनी आवश्यकता एक Electrician की होती है, ठीक उतनी ही आवश्यकता एक Plumber की होती है। आज के इस समय में हर घर में Plumber की आवश्यकता तो बढ़ ही रही है बल्कि आज बड़े बड़े कारखानों, विभागों, कंपनियों, होटलों, इमारतों, स्कूलों, कोलिजों, मैरिज होलों इत्यादि में भी इनकी Demand बढ़ती जा रही है। अगर आप वाकई High School के बाद अपना एक Successful Career बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक Best Course है। अगर आप इस Course को कर लेते हो तो आपको किधर भी Job के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। आपको आसानी से किधर भी Job मिल जाएगी। आप हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को Follow ज़रूर करें जो की निम्नलिखित है-

Education and Training: सबसे पहले बात करें इसके समय (Duration) की तो ये 2 Years की अवधि का कोर्स है। अगर आप इस Course को किसी Government College या किसी अच्छे से Private College से पढाई करके कर लेते हो,और इसके बाद आपको कुछ महीने तक Internship करनी पड़ेगी। इसके बाद आप एक Successful Plumber बन जाते हो। लेकिन याद रहे कि इस कोर्स की पढाई अच्छे से करनी पड़ती है। इसका डिप्लोमा बहुत ही Important होता है।

Skill and Quality: अगर आपने किसी Government College या Private College से Plumber Trade से Diploma कर लिया है। तो आपको उसकी Skill भी आनी चाहिए। इसके साथ साथ आपको अपने काम में बेहतरीन Quality भी लानी पड़ेगी। जिससे आप सामने वाले Person को Impress कर सके। क्योंकि बिना Skill और Quality कही भी काम करना मुश्किल हो जाता है।

Job Opportunities: अगर आप एक Successful Plumber हैं। तो आपको Job की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इस काम India में ही नहीं बल्कि International Level पर भी काफी Demand रहती है। भारत में भी समय समय पर Government Sector, Semi Government Sector और Private Sector नौकरियाँ निकलती रहती हैं। Government Sector में जैसे, Railway Deparment, DRDO Department इत्यादि और Pravate Sector में जैसे, Tata Company, Tech Mahindra, HDFC इत्यादि में आपको आसानी से Job मिल जायेगी।

नोट: आप एक Successful Plumber बनकर खुद का Business भी कर सकते हो और एक मोटी कमाई करने का लाभ उठा सकते हो।

Salary: बात करें एक Successful Plumber की तो आपको शुरुआती समय में 20k से 25k तक की प्रति माह Salary आसानी से मिल जायेगी। जैसे जैसे आप का Experience अपने के प्रति बढ़ता जायेगा आपकी Salary में भी बढ़ोतरी होती जायेगी। एक समय ऐसा आयेगा कि आप अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर दोगे। इसमें आपको अन्य लाभ मिलना शुरू हो जायेंगे।

3 .फिटर (Fitter): जैसे आज के समय में बड़े पैमाने पर एक Successful Electrician और एक Successful Plumber की ज़रूरत पड़ती है। ठीक उसी तरह Fitter भी एक तरह का Diploma Course है। आज केवल एक देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी एक Successful Fitter की बहुत डिमांड है। हम आपको बता दें की Fitter Trade में एक Successful Fitter Diploma Holder को मशीन की मरम्मत और मशीन की संरचना को समझने व उसके उपकरणों को समझ कर उसको ठीक करने का काम करना पड़ता हैं। इसके बारें और जानकारी लेने के लिए हमारे द्वारा दिये गये टिप्स को Follow ज़रूर करें जो कि निम्नलिखित है-

Education and Training: फिटर(Fitter) भी एक 2 years की अवधि वाला कोर्स है जो कि आप किसी Government College या Private College से कर सकते हो। इसको करने के लिए आपको बस High School पास करने की ज़रूरत है। इसको करने के बाद आपको कुछ माह तक Internship करनी होती है। अगर आप हमसे मालूम करना चाहते हो कि कोनसे College से करें Course तो हम आपको Government College से करने की सलाह देते हैं।

Skill and Quality: अगर आपने फिटर का कोर्स अच्छी तरह किया होगा तो आपको इस कोर्स से Related सभी Skill भी आनी चाहिये। क्योंकि ये Course पूरी तरह से Skill पर ही Depend होते हैं। इसके साथ ही आपको अपने काम की Quality भी चेक करनी पड़ेगी। ताकि आप सामने वाले Person को Impress कर सको।

Job Opportunities: एक Successful Fitter के लिए Job की कभी कमी नहीं रहती है। इसका सबसे बड़ा करण ये है कि इस Trade से Diploma काफी काम Students ही करते है। क्योंकि उन Students को इन Trade के बारें पता ही नहीं होता है। अगर हम Job की बात करें तो Government Job हो या Private Job हो इसमें दोनों ही जगहों पर आसानी से Job मिल जाती है क्योंकि इन Trade के Students काफी काम मात्रा में होते हैं। कभी कभी जॉब की पूर्ति भी नहीं हो पाती है और पद खाली रह जाते हैं।

Salary: एक Successful Fitter की salary की बात करें तो इसमें 25k से 30k तक और इससे ज्यादा भी हो सकता है प्रति माह salary मिलती है। इसके साथ ही इनको अन्य लाभ भी दिए जातें हैं। जैसे जैसे काम का Experience बढ़ता जाता है। सैलरी में भी बढ़ोतरी होने लगती है।

4.मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing): मोबाइल एक ऐसा डिवाइस(Device) है जिसको आज के समय में हर कोई इंसान अच्छी तरह जानता है। इसकी ज़रूरत आज के समय में हर एक इंसान को हैं क्योंकि इसके बिना कोई काम होना मुश्किल ही नहीं अब तो ना मुमकिन सा हो गया है। जैसे जैसे मोबाइलों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे इनको रिपेयर करने वालो की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आप High School के बाद अपना एक Successful career बनाना चाहते हैं। तो ये मोबाइल रिपेयरिंग का course आपके लिए बहुत Beneficially हो सकता है। इस Course को करने के बाद आपको किधर भी भटकें की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को Follow करते रहो जो कि निम्नलिखित हैं-

Education and Training: अगर आपको अपना Successful Career बनाना है। तो किसी Government College से या Private College से Mobile Repairing का Diploma करना चाहिये। इस Course की अवधि(Duration) Few hours to 1 year की होती हैं।

Skill and Quality: अगर आपने Mobile Repairing के Course में अच्छी से अच्छी Skill हासिल करली और आपके काम की Quality में कुछ जान हुई तो फिर आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपको अपनी Skill and Quality में जान पैदा करनी पड़ेगी। तब ही आप अपना Successful Career बना पाओगे।

Job Opportunities: Mobile Repairing का Diploma करने के बाद आपको किसी भी Private Company या Government Sector में बड़ी ही आसानी से Job मिल जाएगी। आपको किसी के यहाँ चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

नोट: अगर आप Mobile Repairing का खुद का Business कर लेते हो तो आपको इतनी मोटी कमाई होगी की अपने सोचा भी नहीं होगा।

Salary: बात करें Mobile Repairnig की सैलरी की तो आपको इसमें शुरुआती समय में 20000 से 25000 तक Per Month आसानी से मिल जायेगी। इसके अलावा जो लाभ मिलेंगे वो रहे अलग।

5. लैपटॉप रिपेयरिंग (Laptop Repairing):हमारे 5 Best Courses में ये आखरी Best Course है। जिसको आज के समय में हर एक इंसान अच्छी तरह से जानता है। आज के इस समय में जितनी तेजी से Laptop Users की संख्या बढ़ रही ये हम सबको पता है। Laptop का Use एक आम इंसान से लेकर हर Government Sector और Private Sector में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ठीक इसी तरह Laptop Repairing करने वालो की Demand तेजी के साथ बढ़ रही है। अगर आप High School के बाद अपना एक Successful Career बनाना चाहते हो तो आप इस Course को कर सकते हो। इसकी जानकारी के टिप्स निचे दिए गए है, बस आप हमें Follow करते रहो।

Education and Training:अगर हम बात करें इसकी Education and Training की तो आपको सबसे पहले Government College को देख लेना चाहिये। अगर Government College न मिल सके तो आप किसी अच्छे से Private College से इस कोर्स को करते हैं। इस कोर्स की अवधि (Duration) भी Few hours to 1 year की होती है।

Skill and Quality: अगर आपने Laptop Repairing की Best Skill को सीख लिया जो Skill Laptop Repairing करने के लिए आनी चाहिये। इसके साथ ही अगर आपके काम Quality बहुत अच्छी है तो आपको सामने Person को Impress करने में आसानी होगी। अगर आपको अपना Successful Career बनाना है तो आपको अपने काम की Skill and Quality पर ध्यान देना पड़ेगा।

Job Opportunities: अगर हम बात करें Laptop Repairing की Job की तो इसकी Demand आज के समय में हर जगह पर है, फिर चाहे Government Sector की Job हो या Private Sector की Job हो। अगर आप इस कोर्स को कर लेते हो तो हम आपको इतना बता दें की आपको Job की Tension लेने ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपको किसी भी Field में आसानी से Job मिल जायेंगी।

नोट: अगर आप Laptop Repairing का Course करने के बाद खुद का Business कर लेते हो तो आप एक अच्छा खासा Amount कमा सकते हो।

Salary: बात करें Laptop Repairing की सैलरी की तो आपको शुरआत में किसी भी Field में 20000 से 25000 रूपये प्रति माह आराम से मिल जायेंगे। इसके बाद धीरे धीरे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी। इसके अतिरिक्त आपको अन्य लाभ भी मिलते हैं।

नोट:

1.अगर आप Best Earbuds खरीदना चाहते है तो हमारे Shopping नाम के Manu में जाकर देख सकते है या Search Box में Best Earbuds टाइप करके Search कर सकते हैं।

2.अगर आप किसी Best Credit Card को लेना चाहते हैं। तो हमारे Best Credit Card नाम के Manu में जाकर देख सकते हैं या फिर Search Box में Credit Card टाइप करके भी Search कर सकते हैं।

Exit mobile version